कानपुर। एक सिरफिरे ने बर्रा विश्व बैंक की रेलवे की महिला टिकट कांट्रैक्टर से अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर 2.25 लाख रुपये वसूले। अधिक रुपये नहीं दे पाने पर आरोपित ने वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिया। पीड़िता ने थाने में एफआईआर कराई है।
बर्रा विश्वबैंक निवासी महिला का आरोप है कि 14 अप्रैल को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। फोनकर्ता ने कहा कि उनका अश्लील वीडियो है। उन्होंने पहले उसे नजरअंदाज किया पर जब वीडियो के बारे में पूरी जानकारी दी तो वह हड़बड़ा गईं। वो वीडियो सिर्फ उनके मोबाइल पर ही था। फोनकर्ता ने वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख मांगे। बदनामी के डर से उन्होंने 18 अप्रैल को 1.5 लाख फिर 26 अप्रैल को 75 हजार दे दिए पर फोनकर्ता ने फिर व्हाट्सएप कॉल कर और रुपये मांगे। असमर्थता जताने पर उसके साथ गलत काम करने को कहा। विरोध करने पर उसने परिवार,रिश्तेदार और परिचितों को वीडियो वायरल कर दिया। जानकारी रिश्तेदार से हुई। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाने में एफआईआर कराई है।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक