लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ट के क्षेत्रीय सह संयोजक अमित अंजन को राज्यपाल अनन्दी बेन पटेल की संस्तुति से संस्कृति विभाग के उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का दूसरा कार्य विस्तार मिला है
महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी अमित अंजन एक सुप्रसिद्व भजन व लोक गायक के साथ साथ दवा व्यवसायी व समाजसेवी भी है ,अमित अंजन लोक गायन व भजन की प्रस्तुति देश के अलावा अन्य देशों में भी कर चुके हैं, बीते कोरोना काल मे उनका एक गीत हम जीतेंगे विश्वास है हमारा खासा लोकप्रिय भी हुआ था , रोटरी क्लब व उत्तर प्रदेश डेवलोपमेन्ट फोरम जैसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर अंजन सदैव कार्य करते रहते है।
अमित अंजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री मंत्री के नेतृत्व में समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है और प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर हैं
अमित अंजन के मनोनयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धंर्मेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह आशु जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने अमित अंजन के मनोनयन पर शुभकामनाएं दीं।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी