सच्ची घटनाओं पर आधारित, रोमांच से भरपूर दमदार क्राइम फिक्शन सीरीज आश्रम का आनंद अब दर्शकों को The Q चैनल पर मिल सकेगा। राष्ट्रीय अवार्ड विजेता निर्देशक प्रकाश झा के कुशल निर्देशन में बनी मास्टर-पीस सीरीज आश्रम को 11 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे The Q चैनल पर देखा जा सकता है। The Q भारत का तेज़ी से बढ़ता हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है, जिसने अपने एक से बढ़कर एक मनोरंजक और बांधे रखने वाले शोज़ के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। अब The Q चैनल के जरिए भारतीय घरों में व्यापक रूप से सराही जा चुकी सीरीज़ आश्रम देखने को मिलेगी। फर्जी महात्माओं और बाबाओं की काली दुनिया से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज को देखना न भूलें।आश्रम सीरीज के जरिए आप जान पाएंगे कि हर आश्रम में देवत्व का वास नहीं होता और न ही हर बाबा सुख-शांति का उपाय प्रदान कर सकता है। आश्रम समाज के काले सच को उजागर करने वाली कुछ साहसिक सीरीज में से एक है। भारत में किस प्रकार लोगों की कमजोरी, सादगी, भोलेपन और भगवान से डर का फायदा उठाते हैं ये ढोंगी साधु और फर्जी बाबा, इसी सच का सटीक चित्रण करती है यह सीरीज। रहस्य, रोमांच और इमोशन से भरपूर इस सीरीज में दर्शक अलग-अलग पात्रों को वास्तविक जीवन के चरित्रों के जोड़कर देखने लगते हैं।
आश्रम में बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेताओं के अभिनय का नजारा देखने को मिलेगा। बॉबी देओल मुख्य भूमिका में एकदम नए अवतार में नजर आए हैं। इस भूमिका में बॉबी ने बाबा के किरदार के उजले-काले पक्ष को बखूबी उजागर किया है। उनके अलावा त्रिधा चौधरी, अदिति सुधीर पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार और अनुप्रिया गोयनका जैसे मंजे हुए कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कथानक काफी चुस्त है और कहानी में आने वाले उतार-चढ़ाव आपके लिए सीरीज देखना बोझिल नहीं होने देंगे और आप पूरे समय खुद को घटनाओं के साथ जुड़ा महसूस करेंगे।डिजिटल और टीवी और आश्रम को लीनियर टीवी दर्शकों के लिए प्रस्तुत करने के बारे में The Q की सीईओ सिमरन हून ने कहा कि बढ़िया कंटेट हमेशा कमाल करता है चाहे प्लेटफार्म जो भी हो। अपने दर्शकों की नब्ज पहचानते हुए हमने The Q पर लगातार ऐसे कंटेंट प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया है जो मजबूत हो और प्रासंगिक प्लॉट और स्टोरीलाइन के लिहाज से अनूठा हो। टीवी पर आश्रम का प्रसारण हमारी डिजिटल से टीवी पर बेहतरीन कंटेंट लाने की रणनीति का हिस्सा है। हम इंडस्ट्री में The Q की स्थिति मजबूत करने के लिए ऐसी पहल करना जारी रखेंगे। साथ ही भारत के दर्शकों की पसंदीदा, शानदार और बेहतरीन मनोरंजन डेस्टिनेशन बने रहने का प्रयास करते रहेंगे। The Q भारत का तेजी से बढ़ता हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है जिसकी डीडी फ्री डिश सहित कई प्लेटफार्म पर
More Stories
Ananya Panday Viral Post – Ananya Panday ने अतरंगी ड्रेस में सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, यूजर्स Urfi Javed से करने लगे तुलना, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
Release Date of ‘Sky Force’ Announced : अक्षय कुमार ने देश की पहली एयर स्ट्राइक फिल्म ‘Sky Force’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में भरेगा उड़ान
Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका