March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अब तीन तक बंटेगा राशन, वितरण की तिथि बढ़ी

          

लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निरूशुल्क खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि अब तीन जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह वितरण 31 दिसम्बर 2021 तक होना था। यह जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीती 31 तक सभी कार्ड धारकों को पूरा वितरण नहीं हो सका था।
    उन्होंने बताया कि कुछ कारणों की वजह से उचित दर विक्रेताओं के यहां पर भी खाद्यान्न पहुंचने में देरी हुई थी। जिसके कारण समय से वितरण  नहीं हो पाया। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से वितरण तिथि बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए है कि छूटे हुए कार्डधारकों को निर्धारित तिथियों में नि.शुल्क खाद्यान्न ई-पॉश मशीन से वितरित करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!