लखनऊ। भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं में लगातार सुधार की कोशिश कर रहा है। इसी बीच अब भारतीय रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में विमानों की तर्ज पर कई सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा यात्रियों को बेहतर सुविधा और घर जैसा खाना भी उपलब्ध कराने जा रहा है। वहीं ट्रेन होस्टेस के तौर पर महिलाओं के साथ पुरुषों की भी बहाली की जाएगी। ट्रेन होस्टेस की बहाली के बाद इन्हें एयर होस्टेस की तरह ही ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह एयर होस्टेस की तरह ही प्रोफेशनल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन होस्टेस का काम यात्रा के दौरान यात्रियों को वेलकम करना, उन्हें उनकी सीट तक लेकर जाना, चाय से लेकर भोजन तक यात्रियों को परोसना होगा। इसके अलावा ये ट्रेन होस्टेस यात्रियों की शिकायत सुन उसे दूर भी करेगी। इन ट्रेन होस्टेस की ड्यूटी केवल दिन में ही लगाई जाएगी। रात के समय इनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को बेहतर करने जा रहा है। कोविड चलते ऑनबोर्ड कुकिंग को बंद कर दिया गया था। उसे दोबारा शुरू किया जा रहा है।
ट्रेन होस्टेस की सर्विस प्रीमियम ट्रेनों में दी जाएगी। जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन होस्टेस की सर्विस लंबी दूरी वाली ट्रेनों में उपलब्ध नहीं होगी, जैसे राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस। वहीं ट्रेन होस्टेस की सर्विस वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में दी जाएगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग