जौनपुर । जिले के महराजगंज क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को किया संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडा गर्दी होती थी गरीबों का हक खाया जा रहा था गरीबों कि चिंता नहीं थी योगी,मोदी सरकार गरीबों के घर घर जाकर मुफ्त अनाज देने का काम किया । सपा सरकार में बिजली गायब रहती थी ट्रांसफर जलने पर महीनों नहीं लगता था । सपा सपना देख रही है 400 सीट जीत रहे है विरोधियों की जमानत जप्त होगी ।बीजेपी 6 चरण में हुए चुनाव में 300 के पार सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है । उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही बचे गुंडे माफियों की ठोकाई होगी जिस तरह समझेंगे उन्हें समझाने का काम किया जायेगा। सरकार बनने पर बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की जगह 1 लाख,बृद्घा पेंशन 500 की जगह 1000 दिया जाएगा ।मोदी सरकार गरीबों को मकान,राशन,नमक बिना किसी भेद भाव के देने का काम किया है ।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक