July 1, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अपर मुख्य सचिव ने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई खटीमा विधानसभा क्षेत्र की घोषणाओं की समीक्षा

 

अपर मुख्य सचिव ने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई खटीमा विधानसभा क्षेत्र की घोषणाओं की समीक्षा

          देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन द्वारा गुरूवार को सचिवालय में खटीमा विधानसभा हेतु मुख्यमंत्री द्वारा विभागवार की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि विभिन्न विभागों की 16 अपूर्ण घोषणाओं को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के प्रयास किये जायें, इसके लिये उन्होंने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को निर्देश दिये कि जिलास्तर पर समिति का गठन कर योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण किया जाय। बैठक में बताया गया कि खटीमा विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 92 घोषणाओं में से 16 पूर्ण हो चुके है तथा 60 पर कार्यवाही गतिमान है, जबकि 16 घोषणायें अपूर्ण है।
   इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, सचिव एस.एन.पाण्डे, बी.बी.आरसी पुरूषोतम आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!