सिद्धार्थ नगर। जनपद में महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं पूर्व में घटित अपराधों में सतत मॉनिटरिंग के लिए महिला कांस्टेबल की कुल 93 महिला बीट बनाई गई हैं स प्रत्येक थाने में क्षेत्रफल के अनुसार 4 से 7 की संख्या में महिला पुलिस बीट बनाई गई हैं, इनमें दो- दो महिला बीट पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, इनके द्वारा बीट के प्रत्येक गांव में महिला सुरक्षा समिति का गठन कर गांव की 7 से 10 तक महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिसमें गांव के प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व हो स महिला बीट पुलिस अधिकारी महिलाओं के प्रति होने वाले छेड़खानी, मारपीट व घरेलू हिंसा जैसे अपराधों पर गांव की महिलाओं के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखेंगी।
इसके अतिरिक्त विगत 3 वर्षों में महिलाओं के प्रति जो अपराध घटित हुए हैं उनकी पीड़िताओं से महिला पुलिस अधिकारी मिलकर लगातार फीडबैक लेती रहेंगी कि उनको अब कोई समस्या तो नहीं है स इसी प्रकार गांव में महिलाओं के बीच में शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन 112, 1090, 181, 1098, 1076 के संबंध में महिलाओं को जागरूक करेगी। समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन के सभागार में कार्यशाला करके उनके दायित्वों का बोध कराया गया।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी