December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला युवक, ट्रेन से कट कर हुई मौत

          

मथुरा। अपनी शादी के कार्ड बांटने निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की 16 फरवरी को शादी थी। मथुरा में धोली प्याऊ क्षेत्र में हुई। मृतक की शिनाख्त नौहझील के बाजना निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।
     थाना नौहझील क्षेत्र के बाजना निवासी 32 वर्षीय रवि कुमार की 16 फरवरी को शादी थी। परिवारी जनों के मुताबिक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा रवि शादी की खातिर कार्ड बांटने शुक्रवार को घर से निकला था तब से उसका कुछ पता नहीं चला रविवार को जीआरपी द्वारा उन्हें सूचना दी गई के रवि का शव धोली प्याऊ क्षेत्र में रेलवे की पटरी पर पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।
     परिजनों का कहना था कि संभवत रेल में चढ़ते वक्त उसके साथ यह हादसा घटित हुआ लेकिन सवाल इस बात का भी है कि रवि को बिना स्टेशन पहुंचे चलती ट्रेन में चढऩे की आखिर क्या आवश्यकता और जल्दबाजी थी, बहरहाल घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना के संबंध में मृतक के पिता ने जानकारी दी।

error: Content is protected !!