July 1, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.10 करोड़ रुपये के गांजा, कार व 1.5 लाख रूपये बरामद

        

अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1.10 करोड़ रुपये के गांजा, कार व 1.5 लाख रूपये बरामद

बुलंदशहर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 1 किग्रा स्मैक व 36.600 किग्रा गांजा (कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये) मय बलैनो कार व 1लाख 5 हजार रूपये नकद सहित 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
       बुलंदशहर आज रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को मामन रोड़ कब्रिस्तान के पास से बलेनो गाड़ी में सवार दो मादक पदार्थ तस्करों को एक किग्रा स्मैक व 36.600 किग्रा गांजा, 1,05,000 रूपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर है जो नशे का कारोबार करते हैं। अभियुक्तगण बलेनो कार में मध्य प्रदेश जिला मंदसौर के गांव बांदाखेडी से उपरोक्त मादक पदार्थ की तस्करी कर बुलंदशहर के रास्ते सप्लाई करने जा रहे थे। अभियुक्तों से बरामद नकद 1,05,000 रूपये स्मैक एवं गांजा बिक्री के है। अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ स्मैक व गांजा की तस्करी कर जनपद बुलंदशहर, बदायूं, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत(हरियाणा) व बिहार के आदि स्थानों पर तस्करी कर अधिक कीमत पर बिक्री कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त आबिद उर्फ भोदल के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों के 15 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. मोहन वर्मा पुत्र स्व0 गोकुलचन्द वर्मा निवासी प्लाट नं0-29/22 गोदाम सोडाला थाना सोडाला जनपद जयपुर(राजस्थान)। हाल पता-भ्3/803 स्छज् सोसाइटी सिद्धार्थ विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद।
2. आबिद उर्फ भोंदल पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला रूकनसराय टावर वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।
बरामदगी-
1- एक किग्रा स्मैक व 36.600 किग्रा गांजा (कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये)
2- 1,05,000 रूपये नकद
3- एक बलैनो कार DL-5CS-1897
4- एक डिब्बा पुडिया बनाने वाले कागज, एक पैकेट पैकिंग वाले पालिथीन, एक डिब्बा सिल्वर फोइल।

error: Content is protected !!