सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से बड़े शहर को भेजी जा रही कनाडियन मटर से भरी ट्रक को घुघली पुलिस ने पकड़ कर मंगलवार की देर शाम कस्टम विभाग को सौंप दिया, कस्टम विभाग अब आगे की कार्यवाई में जुट गया है। ट्रक में 250 कुंतल कनेडियन मटर लोड था।
मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी मटर लदा ट्रक सिसवा से गोरखपुर जा रहा था। उसी दौरान घुघली पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक दुर्घटना कर भाग रहा है। इस सूचना पर घुघली चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ सुभाष चौक पर नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। जांच में ट्रक के अंदर भारी मात्रा में अवैध कनेडियन मटर बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक में 500 बोरी कनेडियन मटर लदा है जिसका भार करीब 25 टन है। घुघली चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने ट्रक को थाने भेज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
पुलिस से ट्रक में भारी मात्रा में अवैध कनेडियन मटर पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद डीएम के निर्देश के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सिलम घुघली थाने पहुंच ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की। पुलिस को पकड़े गए ट्रक को कस्टम विभाग को सौंप कर जांच पड़ताल कर क़ानूनी कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया।
वही पकड़े गए ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह कनेडियन मटर को लादकर गोरखपुर ले जा रहा था। मंगलवार की सुबह 5 बजे सिसवा क्षेत्र के असमन छपरा में ट्रक लेकर वह पहुंचा। जहाँ पर एक साथ कहीं से आये 7 पिकअप गाड़ी से करीब पांच सौ बोरी कनेडियन मटर लाकर ट्रक में लोड कर दिया गया। जिसे लेकर वह गोरखपुर के लिए निकला। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में लदे मटर को गोरखपुर स्थित गीडा में उतारना था। वहां कनेडियन मटर को पहुंचाने पर कुल 12 हजार किराया मिलता है। गीडा में पहुंचाने पर वहां से दूसरे गाड़ी से लादकर कहीं बाहर भेजा जाता है।
कस्टम अधीक्षक राजेन्द्र ने बताया कि घुघली पुलिस द्वारा मंगलवार देर शाम एक ट्रक को भेजवाया गया है जिसमें 25 टन अवैध कनेडियन मटर लदा हुआ है। देर शाम हो जाने के कारण बुधवार की दोपहर में जांच की जाएगी कि ट्रक में मटर की मात्रा कितनी है। उसके बाद कस्टम अधिनियम के अनुसार कार्यवाई की जाएगी।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक