सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के नई कमेटी के लिए आज सुबह से मतदान शुरू है लेकिन यहां बीएलओ की गलतियों के कारण मतदाताओं को परेशान होना पड़ रहा है, हालत यह है कि वोट देने के लिए उन्हे मतदान केन्द्रों पर इधर उधर दौड़ लगानी पड़ रही है।
बताते चले न्यायालय के आदेश पर सिसवा नगर पालिका परिषद के नई कमेटी अध्यक्ष सहित 25 सभासदों के लिए आज सुबह से सुरक्षा के बीच मतदान शुरू है लेकिन यहां बीएलओ की गड़बड़ी सामने आने से मतदाता परेशान है, नगर क्षेत्र के कई वार्डो में बीएलओ की गलतियों से मतदाता इस कदर परेशान है कि घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद पता चल रहा है उनका नाम दूसरे केन्द्र पर है, हालत यहां तक है कि पिता को किसी अन्य केन्द्र पर तो बेटे का दूसरे केन्द्र पर वोटर लिस्ट में नाम अंकित है, जिससे मतदातओं का काफी परेशान होना पड़ रहा है।


More Stories
Gorakhpur News – बच्चों को सिखाया गया दरगाह व कब्रिस्तान में हाजिर होने का सही तरीका
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की NSS इकाई ने सड़क सुरक्षा पर निकाली यातायात जागरूकता रैली
Maharajganj News – DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश