सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत वार्डो में गिरजेश जायसवाल लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए है। लोगों का प्यार व अपनापन मिल रहा है।
बताते चले गिरजेश जायसवाला पिछले दो सालों से लगातार जनसम्पर्क कर लोगों के बीच आते-जाते रहते है, सिसवा नगर पालिका परिषद अंतर्गत आने वाले गांव में लोगों का जो प्यार व अपनापन मिल रहा है उससे गिरजेश जायसवाल के उत्साह का बढ़ा रहा है।
उन्होने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान लोगों का प्यार व अपनापन मिल रहा है उससे साफ लगता है लोग हमें अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन