सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु नामांकन पत्र की खरीद व नामांकन प्रक्रिया के आज तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 14 लोगों ने नामांकन पत्र लिया तो सदस्य पद के लिए 38 लोगों ने नामांकन पत्र लिया वही सदस्य पद के लिए 2 ने नामांकन किया।
नामांकन क्रय करने व जमा करने का समय 16 फरवरी से 22 फरवरी तक है, ऐसे में आज तीसरे दिन प्रमोद कुमार, उर्मीला, प्रमोद जायसवाल, जावेद अहमद, शकुन्तला ने दो-दो सेट व अभिमंत्रित सिंह, अनुराग सिंह, मन्जू सिंह व राजन कुमा सिंह ने एक-एक सेट नामांकन पत्र क्रय किया वही सदस्य के लिए 38 ने नामांकन पत्र क्रय किया व वार्ड नम्बर 9 सरोजनी नगर से सदस्य के लिए फूलमति पत्नी ध्रूवनरायण व द्रोपती पत्नी भूक्खी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
दूसरे दिन अशोक कुमार जायसवाल, मु0 इलियास, संध्या देवी, रागिनी देवी, अमित जायसवाल, नागेन्द्र कुमार जायसवाल ने दो-दो सेट, जगदीश जायसवाल ने तीन सेट, विनोद कुमार व पंकज सिंह ने एक-एक सेट नामांकन पत्र क्रय किया। वही सदस्य के लिए 52 नामांकन पत्र बिके, इसके साथ ही वार्ड नम्बर 9 सरोजनी नगर से दुर्गावती देवी पत्नी अवधेश ने नामांकन दाखिल किया।
पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पंकज सिंह, नागेन्द्र मल्ल ने दो सेट, उत्कर्षा मल्ल, शकुंतला ने दो सेट, इशरावती व सुमन ने दो-दो सेट, अनोखा देवी, पुष्पा देवी, जागृति देवी, रोशन कुमार व विनोद कुमार ने नामांकन पत्र लिया तो वही सदस्य के लिए आज 23 लोगों ने नामांकन पत्र लिया।
ऐसे में अब तक दो दिनों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 46 व सदस्य के लिए कुल 113 नामांकन पत्र की बिक्री हुयी है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग