लखनऊ। सामाजिक संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह के अंतर्गत गुरुवार को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 विभूतियों को रत्न ए अवध सम्मान से नवाजा गया एवं समाज सेवा क्षेत्र में कार्यरत 101 समाजसेवियों को छत्रपति शाहूजी महाराज सम्मान से सम्मानित किया गया।
रत्न ए अवध सम्मान से सम्मानित विभूतियों में अपर पुलिस उपायुक्त स्वेता श्रीवास्तव ,डॉ अर्चना कनौजिया वरिष्ठ चिकित्सक, अर्चना सिंह सेंटर प्रभारी वन स्टॉप सेंटर 181,विशाल सिंह फूडमैन ,वर्षा वर्मा,मनोज सिंह चौहान,मोहित सिंह चौहान,मोहित बजाज,नीमा पंत,राखी सिंह,डिंपल दत्ता,दिनेश शुक्ल, मोहम्मद सैफ आदि सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सुरेश चंद्र तिवारी विधायक कैंट,एवम एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर के चतुर्वेदी पूर्व आई जी उत्तर प्रदेश पुलिस,राहुल गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो,एस.एम. कासिम आब्दी (आइपीएस) अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, नम्रता पाठक समाज सेविका, नटवर गोयल व्यवसायी व विशिष्ट अतिथि के रुप में समीर शेख,डॉ संदीप शाही,डॉ. राजेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव,सुजीत मिश्रा,साकेत शर्मा,योगेंद्र भल्ला,मुकेश मिश्रा,एस के वर्मा ,शिवपाल सांवरिया ,अभिषेक खरे,रामकुमार वर्मा,नमिता जैन गुप्ता ,पीयूष कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।
नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन वर्मा ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संस्था प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है जिसका मुख्य ध्येय लोगों को समाज के प्रति अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। संस्था के सदस्यों में मुख्य रुप से सीमा राय,मोना वर्मा ,रोली जयसवाल , नीलम सिंह,कृतिका राय ,जानवी वर्मा , आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संयोजन व नेतृत्व अरुण प्रताप सिंह एवं डॉ. नीतिका सिंह गौर ने किया एवं मंच संचालन प्रदीप शुक्ला व मनीष पंडित ने किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सरिता सिंह के कुशल निर्देशन में हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट अंजली पांडेय एवं माँ गायत्री जन सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रभारी विजय गुप्ता भी मौजूद रहे।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी