December 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सब इंस्पेक्टर पर लगा दहेज प्रताडऩा और मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

         

सब इंस्पेक्टर पर लगा दहेज प्रताडऩा और मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

लखनऊ।  वुमेन पॉवर लाइन-1090 में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील दीक्षित के खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताडऩा और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पत्नी दीपू की तहरीर पर विकास नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दीपू ने पति समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है।
     इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद तिवारी ने बताया कि अंबेडकरनगर की रहने वाली दीपू की शादी तीन साल पहले विकासनगर सेक्टर आठ निवासी सुनील दीक्षित से हुई थी। दीपू का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। वह कुछ दिनों तक चुप रही छह जनवरी को पति व अन्य ने गला दबाकर उसे जान से मार डालने का प्रयास किया। प्रताडऩा हद से ज्यादा होने पर उसने कन्ट्रोल रूम में सूचना दे दी थी। इस पर ही उसने सात जनवरी को पति सुनील दीक्षित, ससुर गिरिजा, शुभम, सुमन, सुशील और मारकंड के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर रश्मि सिंह कर रहीं हैं।

You may have missed

error: Content is protected !!