लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अभी तक जितने भी उद्घाटन हुए हैं, उन विकास परियोजना को समाजवादी सरकार में आगे बढ़ाया गया था। कई परियोजनाएं बर्षों से रुकी पड़ी थी, उन्हें सपा सरकार ने बजट देकर गति दी। सरयू नहर परियोजना 2012 से 17 के बीच तेजी आगे बढ़ी। सरयू-राप्ती योजना का 80 प्रतिशत कार्य समाजवादी सरकार में हो चुका था। इसे पूरा कराने में भाजपा ने पांच साल लगा दिए। सपा की काम करने वाली सरकार में और आज की कैंचीजीवी सरकार में यही अंतर हैं।
भाजपा की आदत केवल उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने की है। उन्होंने दुनिया में मूलत: दो तरह के लोग होते हैं, कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं। समाजवादी सरकार के समय ही जगदीशपुर से हल्दिया तक गैस पाइप लाइन बिछा दी गई थी तभी फर्टिलाइजर कारखाना गोरखपुर में चल पाया। एम्स की जमीन भी समाजवादी सरकार ने दी थी।
सरकार ने गोरखपुर एम्स के लिए पहले जो जमींन दी थी उसमे अडग़ा लगाने के लिए भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ता से हाईकोर्ट में याचिका डलवा दी। उसके बाद सपा सरकार ने दूसरी जमीन दी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग