बांदा । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति का कहना था कि उसकी बीमारी से मौत हुई है। मृतका की मां ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा निवासी शिवानी (20) पत्नी विष्णुचंद्र कई दिनों से बीमार थी। गुरुवार को उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी 2020 को हुई थी। 15 दिन पहले शिवानी को बच्चा हुआ था। डिलेवरी होने के बाद से ही शिवानी बीमार हो गई थी। उधर मृतका की मां पुष्पेंद्र देवी पत्नी रजोल निवासी इटरा मिलौली बिसंडा ने संदेह जताते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन