सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाज़ार में दुर्गा पूजा विषर्जन के दौरान सभी दुर्गा पूजा समितियों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेष सुल्तानिया व पिंकी सुल्तानिया ने माँ दुर्गा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिसमे रोडवेज बस स्टैण्ड, हनुमान मंदिर,हट्ठी माता स्थान,प्रेम चित्र मंदिर,बिजापार, सिसवा बुजुर्ग,काली मंदिर,बनारसी कटरा सहीत सिसवा बाज़ार की सभी दुर्गा पूजा समितिया शामिल रही ।
कार्यक्रम के दौरान रोडवेज बस स्टैण्ड समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने शैलेष सुल्तानिया का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने जो सम्मान सिसवा बाज़ार के समस्त समिति को दिया है वो क़ाबिले तारीफ़ है ।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी