लखीमपुर खीरी। पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
अभियोजन पक्ष अधिवक्ता एसपी यादव ने बताया कि एसआईटी ने 14 दिन की रिमांड की अर्जी दी थी, जिसमें से कुछ शर्तों के साथ 3 दिन की पुलिस रिमांड की स्वीकृति मिली है। साथ ही आशीष मिश्रा का मेडिकल कराया जाएगा और पूछताछ के दौरान उनके अधिवक्ता भी मौजूद रह सकेंगे।
बताते चले लखीमपुर खीरी कांड में शनिवार देर रात आशीष मिश्रा को 12 घंटे तक चली एसआईटी टीम की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया और वहां से उन्हें जेल भेजा गया। अगले दिन रविवार होने के चलते कोर्ट बंद रहा।
पुलिस ने बताया कि आशीष ने सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया और सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बता रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी के आशीष से 12 घंटे लंबी पूछताछ के दौरान करीब 32 सवाल पूछे गए, लेकिन हर सवाल का उनके पास एक ही जवाब था कि मैं उस जगह पर मौजूद नहीं था, जहां घटना हुई थी।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन