कसया-कुशीनगर। क्षेत्र के ग्राम सभा चिरगोडा धूसी दलित बस्ती में गुरुवार को दीवाली के अवसर पर बच्चों को मिठाई पटाखा देकर दीवाली मनाया पंहुचे जहां बच्चों में मिठाई, दीपक व फुलझड़ी बर्तन वितरित कर बच्चों के साथ दीवाली की खुशी साझा किया। युवाओं को अपने बीच पाकर बस्ती के लोग काफी खुश दिखे।
इस दौरान बच्चों और उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ इस त्यौहार को मनाए कही कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान खालिद मनोज कुमार मिश्रा अमित राव अमन जयसवाल अमित मदेशिया रबि यादव शमसाद खा सत्यप्रकाश राव जहांगीर खा कमलेश पटेल चन्दुगोड अयूब खान मनीष यादव आदि उपस्थित रहे


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी