January 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

युवक मासूम बच्चों को लेकर टावर पर चढ़ा, बच्चों को नीचे फेंकने की दी धमकी, कही ऐसी बात सुनकर सन्न रह गए लोग

  

युवक मासूम बच्चों को लेकर टावर पर चढ़ा, बच्चों को नीचे फेंकने की दी धमकी, कही ऐसी बात सुनकर सन्न रह गए लोग

          कानपुर । अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पति के हाईवोल्टेज ड्रामे ने पुलिस को छका दिया। युवक मासूम बच्चों को लेकर टावर पर चढ़ गया और भीड़ इक-ी होने पर बच्चों को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा। मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मान मनौव्वल के बाद उसे नीचे उतारने में सफल हो सकी। उसने अपनी पत्नी के लिए टावर पर चढऩे की जानकारी दी तो उसकी बातें सुनकर पुलिस और पब्लिक दोनों ही सन्न रह गए।
                          दरअसल,सोमवार की दोपहर अकबरपुर के गांधी नगर के पास राहगीर गुजर रहे थे। इस बीच सड़क किनारे लगे टावर पर एक युवक अपने दो मासूम बच्चों को लेकर चढ़ गया। करीब चालीस फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद वह जोर जोर से शोर मचाने लगा, उसकी आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा तो वह बच्चों को नीचे फेंकने की धमकी देने लगा। इसपर लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और उससे नीचे उतरने के लिए मान मनौव्वल करने लगी। करीब आधे घंटे तक उसका हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा। वह बार बार पत्नी का नाम लेकर वापस लाने की बात कह रहा था। करीब आधे घंटे बाद पुलिस उसे बच्चों के साथ किसी तरह नीचे उतार पाने में सफल हुई। नीचे आने पर उसकी बातें सुनकर लोग सन्न रह गए।
             युवक ने पुलिस से पत्नी को शोहदे के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि घर के पास रहने वाला गैर धर्म का युवक उसकी पत्नी को परेशान करता है। उसकी गैरहाजिरी में उससे अश्लील बातें भी करता है। कई बार उससे विरोध कर चुका है लेकिन वह नहीं मान रहा है। पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। उसकी पत्नी भी युवक की बातों में आकर बहक गई है। वह छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर कहां जाएगा। उसे पत्नी वापस दिलवाई जाए। वहीं दूसरी ओर अकबरपुर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपित युवक पर शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है। अकबरपुर सीओ अरुण कुमार ने बताया कि युवक की समस्या सुनी जा रही है जो भी उचित होगा कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!