सुल्तानपुर। जिले का सबसे बड़ा अस्पताल जिसे लोग जिला अस्पताल कहते हैं, लेकिन इस अस्पताल में कुछ डॉक्टर ऐसे भी मिलेगे जिनका पेसा ही है कि मजबूर जनता को लूटना।सरकार के तनख्वाह से इनका पेट नहीं भरता है। इन लोगों के बेंच पर खुलेआम प्राइवेट पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर की पर्ची मिलेगी जिसपर ये महंगी जांच व दवाइयां बाहर से लिखते हैं और ये उसी पैथोलॉजी व स्टोर पर भेजेगे जहाँ से इनको कमीशन मिलता है।
ये तो बात रही डॉक्टरों की।रही बात जिला अस्पताल की तो बाहर से सुन्दर दिखने वाला यह जिलाअस्ताल आज अन्दर से खुद इलाज के लायक हो गया है। देखा जा रहा है कुछ वार्ड के मरीजों का शौचालय भी तोड़ दिया गया है और इलाज भी मरीजों का सही से नहीं होता है।नर्स और कंपाउंडर खुद को समझते हैं डाक्टर। और डॉक्टर साहब सोते है या किसी प्राइवेट क्लीनिक पर मोटी कमाई करते हैं। अब देखना यह है कि इन डॉक्टरों व वार्डाे का इलाज कब होगा।



More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन