फाजिलनगर-कुशीनगर। फ़ाज़िनलगर नगर पंचायत के KFG हायर सेकेंड्री स्कूल में आज समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों का मनोनयन पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रहमत अली ने की, मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष इलियास अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष हरीलाल यादव, यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष विनय सिंह पटेल, फाजिलनगर के नगर अध्यक्ष ई०अजमत हुसैन, पडरौना के नगर अध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी, विजय यादव, चंद्रजीत यादव, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सदस्य केशव यादव, राष्ट्रीय सचिव रामअवध राजभर, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष रामानंद गुप्ता, वीके सिंह, विधानसभा महासचिव गयासुद्दीन अली, उमेश चंद पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष उस्मान गनी नूरी, अनुज शर्मा, आलमगीर अंसारी, आफताब खान, दानिश इराकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पूर्व प्रधान वकील अंसारी, पूर्व बीडीसी गयासुद्दीन अंसारी, जब्बार अली अली मोहम्मद शमीम अंसारी इरफान अंसारी नसीम अंसारी नौशाद अंसारी सुहेल हुसैन अनवर अली आदि ने मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड नगर पंचायत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी