वर्दी में थी और कमर में पिस्टल लगी हुई थी
अमेठी।राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज की निवासिनी रश्मि यादव मोहनगंज में स्थापित महिला चौकी प्रभारी के पद पर तैनात रही।शुक्रवार को दोपहर में दो बजे पुलिस महकमे के अधिकारियों का वार होना था लेकिन वह कतिपय कारणों से स्थगित हो गया और रात्रि आठ बजे पुनरू वार होने की बात बतायी गयी।
महिला दरोगा रश्मि यादव दो बजकर बीस मिनट पर थाने से मोबाइल फोन पर बात करते हुये अपने कमरे की ओर निकल पड़ी।थाना मोहनगंज के चौकीदार व पुलिसकर्मियों द्वारा महिला दरोगा को साढ़े तीन बजे जब बुलाया गया तो कमरे का दरवाजा नही खुला और फोन की घण्टी भी बजती रही और फोन भी नही उठा।महिला दरोगा का कमरा अंदर से बंद होने की बात सुनते ही प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टाप के लोगों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो महिला दरोगा का शव फांसी के फंदे पर दुपट्टा के सहारे लटकता पाया गया।
बताया जाता है कि महिला दरोगा का शव जब फांसी के फंदे के फंदे से उतारा गया तो वह वर्दी में थी और कमर में पिस्टल लगी हुई थी।स्थानीय पुलिस द्वारा महिला दरोगा रश्मि यादव को एम्बुलेंस से सीएचसी तिलोई ले जाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ नंद कुमार ब्रजवासी ने महिला दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि महिला दरोगा का तबादला गुरुवार को जनपद मुख्यालय के लिये हो गया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि घटना की वजह पता नही चल सकी है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग