रायबरेली। सरेनी के पूर्व कांग्रेस विधायक अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरगांव,रायपुर व इब्राहिमपुर का दौरा कर लोगों से मिले व जनसभाएं की!इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना!वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई की मार से देश का किसान व गरीब बर्बाद हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर देश की जनता को ठगा है। यह जनता इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगी,जिसका बदला वोट की चोट से चुनाव में लिया जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि किसान और जन विरोधी इस सरकार को उखाडऩा ही होगा। साथ ही साथ भाजपा को झूठ बोलने वाली सरकार बताया और यह भी कहा कि देश का शिक्षित युवक बेरोजगारी की मार से परेशान है।
सरकार ने देश की सभी धरोहर को बेंच डाला।यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है।जनता भी खूब समझ रही है भाजपा सरकार के हवा हवाई दावे और आगामी विधानसभा चुनाव में यही सम्मानित जनता एक बार पुन: कांग्रेस की सरकार बनाकर भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी!इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी व जिला सचिव डलमऊ प्रभारी राजेंद्र मिश्रा,पिंटू पटेल प्रधान हमीरगांव,धुन्नर सिंह,हनुमंत,शब्बीर अली,दीपक सिंह आदि सैकडों लोग मौजूद रहे!


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक