January 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

बड़ा घोटाला : यहां पर पकड़े गए 30 हजार फर्जी BPL राशन कार्ड

बड़ा घोटाला : यहां पर पकड़े गए 30 हजार फर्जी BPL राशन कार्ड

          उज्जैन। उज्जैन जिले में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इसमें 30 हजार फर्जी राशन कार्ड की पहचान कर रद्द कर दिया गया। बड़ी संख्या में अपात्र बीपीएल कार्ड धारकों में कई तो ऐसे थे जिनके पास कार, बड़े घर सहित अन्य सुविधाएं हैं। कलेक्टर के आदेश पर सभी के कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी हे। प्रशासन अब नाम प्रकाशन करवाकर दावे-आपत्ति बुलाने के बाद वैध नामों को फिर से जोड़ेगा।
               SDM संजीव साहू, जिला खाद्य नियंत्रक एमएल मारु की टीम ने यह जांच की थी। जांच में पता चला कि जिले में बीपीएल कार्ड धारकों की जांच में 30 हजार जिले में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड का घोटाला उजागर हुआ है। जिसमें जिले के 30 हजार फर्जी राशन कार्ड की पहचान कर सभी को रद्द कर दिया गया। साथ ही नगर निगम को भी पत्र भेजकर सभी फर्जी कार्ड धारकों के समग्र आईडी बंद करने के निर्देश दिए हैं। ताकि वे समग्र आईडी से मिलने वाली सुविधाएं नहीं ले सकें।

error: Content is protected !!