कोरबा। प्रेम-प्रसंग के बीच प्रेमिका के इंजीनियर युवक से मंदिर में शादी करने से नाराज प्रेमी ने थाना में मामले की शिकायत कर दी। थाना में दोनों पक्ष को बुलाया गयाए तो वहां प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा- ऐसा क्यों किया। मर्जी से शादी करने की बात पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए प्रेमी ने बवाल मचाया।
मामला दर्री क्षेत्र का है, जहां अयोध्यापुरी बस्ती में रहने वाले एक युवक का स्थानीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। इस बीच 5 दिन पहले युवती की इंजीनियर युवक से मंदिर में शादी हो गई। इसके बाद युवती ने प्रेमी से संपर्क तोड़ दिया। प्रेमी को जब प्रेमिका की शादी का पता चला तो उसने दर्री थाना में लिखित शिकायत की। इसमें युवती की मर्जी बगैर परिजन द्वारा उसकी शादी करने का उल्लेख किया। दर्री थाना में मामले का निराकरण करने दोनों पक्ष को बुलाया, तब वहां पर प्रेमी युवती से पूछने लगा कि उसने शादी अपने मर्जी से की है या किसी के दबाव में। युवती ने अपनी मर्जी से शादी की बात कही। तब प्रेमी ने उस पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए बवाल मचाया। दोनों पक्ष के समर्थन में लोग वहां पहुंचने लगे। तब निरीक्षक राजेश जांगड़े और सीएसपी लितेश सिंह ने दोनों पक्ष को समझाइश देकर मामला शांत कराया।



More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं