December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

हेड कांस्टेबल के डर से किशोरी ने जाना छोड़ा स्कूल, एसपी सिटी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बस ड्राइवर की लापरवाही, स्‍कूल कैंपस में 6 साल के मासूम को रौंदा

वाहन को पीछे करते समय वैन चालक ने बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी

बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत मे कक्षा 1 के एक छात्र की उस स्कूल वैन के चपेट में आने से मौत हो गई, जो उसे गुरूवार की सुबह स्कूल छोडऩे गई थी। यह घटना बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र में हुई, जब वैन चालक वाहन को पीछे कर रहा था। छात्र की पहचान आयुष के रूप में हुई है जिसकी उम्र 6 साल थी। वाहन को पीछे करते समय वैन चालक ने बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

स्कूल के स्टाफ ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके माता-पिता को सूचित किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
चांदीनगर पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों ने यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि स्कूल ने उन्हें तुरंत सूचित नहीं किया।

वैन के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुई मौत) के तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है। वैन चालक को हिरासत मे लिया गया है। न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

error: Content is protected !!