नई दिल्ली । दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां, एक युवक का अपहरण कर पहले उसकी पिटाई की फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप युवती के परिजनों पर है।
दरअसल, दिल्ली निवासी 22 वर्षीय पीड़ित युवक सपरिवार रघुवीर नगर में रहता है। उसका सागरपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने के लिए सभी को राजी करने की कोशिश की, लेकिन कोई माना नहीं। युवक और युवती भागकर 21 दिसंबर को जयपुर पहुंचे। वहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद 22 दिसंबर को दोनों दिल्ली लौट आए और राजौरी गार्डन इलाके में रुके। इस बात की भनक युवती के परिजनों को लग गई। इसके बाद वह दोनों को अपने साथ सागरपुर ले गए। सागरपुर पहुंचकर युवती के परिजनों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर दूसरी जगह ले जाकर धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया। इसके बाद युवक को सागरपुर के एक जंगल में फेंक दिया गया।
डीसीपी (पश्चिम) प्रशांत गौतम ने कहा कि गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल से एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि राजौरी गार्डन से व्यक्ति को घायल हालत में अस्पताल लाया गया है। युवक सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट