January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रदेश में अगले आदेश तक 12 वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास

     

प्रदेश में अगले आदेश तक 12 वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास

        देहरादून। उत्तराखंड में अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है। आदेश में लिखा गया है कि अब उत्तराखंड में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। यानी अगले आदेश तक उत्तराखंड में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे। कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट  के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।
                अब बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों का भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बन्द रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व की भाँति ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
              उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 2682 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 17223 एक्टिव केस है।

error: Content is protected !!