कासगंज। पुलिस ने हमला कर इंसास रायफल मय मैग्जीन मय 20 कारतूस लूट में वांछित 25000 का इनामी अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू कलकत्ता( पश्चिमबंगाल) से पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.08.2021 की रात्रि में कोतवाली में नियुक्त आरक्षीगण गश्त कर रहे थे समय करीब 3.15 बजे रॉयल इन्फील्ड के सामने अमेजन शोरूम पर कुछ बदमाश अमेजन स्टोर का ताला तोडकर सामान चोरी कर रहे थे पीछे से गश्त कर रहे कोबरा-3 के आरक्षी रविकुमार एंव अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा चोरी कर रहे बदमाशों को पकडने की कोशिश की गयी तो बदमाशों द्वारा लोहे की रॉड, सरिया से पुलिस कर्मियों पर हमला करते हुये आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह की इंसास रायफल मय मैग्जीन मय 20 कारतूस लूटकर गाडी होण्डा सी0आर0वी0 से फरार हो गये थे, इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 448/21 धारा 394, 307, 332, 352, 353 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में कासगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त दिनांक 24.08.2021 को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी इन्सास रायफल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई थी ।
उक्त घटना में फरार अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू उर्फ छोटे पुत्र विष्णु चौहान नि0 मील कम्पाउण्ड कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा 25000 रुपये के पुरुष्कार की घोषणा की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा घटना में पुरुष्कार घोषित अपराधी राजवीर उर्फ राजू की गिरफ्तारी हेतु एसओजी , सर्विलांस तथा स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गई थी । वांछित अभियुक्त राजवीर गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपना स्थान परिवर्तन कर रहा था । जरिये सर्विलांस, सुरागरसी, पतारसी द्वारा उक्त अभियुक्त राजवीर की लोकेशन कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में आना पाये जाने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें कलकत्ता रवाना की गयी थी, टीमों द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू को कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही कर खुलासा किया
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग