हरदोई । महिला के साथ मारपीट कर मोबाइल व नगदी छीन लेने के मामले में के बजाय मारपीट की धाराओं में पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट से असन्तुष्ट महिला ने क्षुब्ध होकर पंखे के कुंडे से धोती का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी रोली गुप्ता पत्नी मनोज कुमार गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 4 सितंबर को मोहल्ले के लवी त्रिवेदी पुत्र पूती त्रिवेदी घर के सामने रहता है वह गालियां देते हुए घर मे घुस कर मोबाइल उठा ले गया। और बात करने के लिए बाहर बुलाया जब वह बाहर अपने छोटे पुत्र कृष्णा के साथ बाहर रेलवे स्टेशन की तरफ आई वहां पहले से मौजूद लवी के पिता पूती और उसकी माँ मीरा देवी ने बेल्ट ,लाठी डंडों और लात घुसो से मारने लगे। शोर करने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तब जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराया डाक्टरो ने हरदोई रेफर कर दिया। वह हरदोई न जाकर 5 सितंबर को सीओ बिलग्राम को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें घटना का उल्लेख कर कहा कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया।घर से 90 हजार रुपये और मोबाइल सोने के बाला और मंगलसूत्र लवी उठा ले गया।
पति मनोज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को जो तहरीर पत्नी ने दी थी उसे पुलिस ने बदलवाकर लिखाई। रविवार को बिलग्राम से वापस आकर देर रात में फेसबुक पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए अपना दर्द पोस्ट कर न्याय की मांग की। मनोज ने कहा कि वह अपनी दुकान पर गया। वही बेटी ने मोबाइल से खबर दी कि रोली ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है वह दुकान से वापस आकर किसी तरह दरवाजा खोला तो रोली का शव फंदे से लटकते मिला।
मोहल्ले के लोगो का कहना है कि लवी से रोली की गहरी दोस्ती थी। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिस पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया।उनका कहना है कि रोली की तहरीर पर मुकदमा उसी समय दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया गया था।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी