सहारनपुर। नानौता निवासी युवती पानी की टंकी से कूद गयी, जिसके बाद हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही युवती की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय इशिका उर्फ़ साक्षी पुत्री राजेश स्टेट बैंक कॉलोनी शेखजादगान नानौता ने गंगोह रोड पर स्थित नानौता मे पानी की टंकी से छलांग लगा दी, लोगों का कहना है कि छलांग लगाने वाली साक्षी नानौता कस्बे मे ही गणपति नाम की एक लैब पर काम करती थी जहा उसकी किसी युवक से किसी बात को लेकर कोई कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद युवती ने गुस्से मे आकर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर छलांग लगाई, जिसके बाद उसको पहले नानौता सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन हायर सेंटर जाते वक्त युवती की हुई मौत।
पुलिस युवती के शव को कब्ज़े में लेकर जांच की शुरू कर दी है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी