January 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पहले प्यार किया, फिर प्रेमिका का धर्म बदलवा की शादी, जब मन भर गया तो कर दी हत्या

         

पहले प्यार किया, फिर प्रेमिका का धर्म बदलवा की शादी, जब मन भर गया तो कर दी हत्या

महराजगंज। पहले उसने प्यार किया फिर प्यार इतना आगे बढ़ गया कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का धर्म बदलवा दिया और कोर्ट में शादी कर लिया, इसके बाद जब मन भर गया तो हत्या कर दी, यह मामला है कोल्हुई के बड़िहारी गांव का, यहां के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की और शव को फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पति व ससुर को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।
       मिली जानकारी के अुनसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़िहारी निवासी अमरजीत एक साल पहले सिद्धार्थनगर जिले की बरवां गाँव निवासी रुखसाना से प्यार हो गया, दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और रूखसाना ने हिन्दु धर्म अपना लिया और वह अर्चना यादव बन गयी, अमरजीत भगाकर प्रेम विवाह कर लिया था और बाद में कोर्ट मैरिज किया था, इधर मंगलवार को पति अमरजीत पत्नी रुखसाना उर्फ अर्चना यादव को मजार पर चादर चढ़ाने के बहाने से लेकर घर से निकला था और मंगलवार की रात कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित एक सुनसान हाता(गोदाम) में कोने में ले जाकर पत्नी को जमीन पर पटककर मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस आरोपित पति व ससुर को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।
   

error: Content is protected !!