नईदिल्ली। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बच्चा खेलते हुए 12वीं मंजिल की सीढिय़ों से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित कासा ग्रीन्स- वन सोसायटी में रहने वाले सत्येंद्र कसाना का एक वर्षीय बेटा रिवान कसाना सोमवार शाम को अपने पहले जन्मदिन वाले दिन फ्लैट की 12वीं मंजिल पर खेल रहा था। खेलते खेलते बच्चा फ्लैट की सीढिय़ों से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे के पिता सतेंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोसायटी की 12वीं मंजिल पर रहते है। सोमवार को उनके बेटे रिवान का पहला जन्मदिन था, सभी लोग जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे। इस दौरान फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और रिवान खेलते खेलते फ्लैट से बाहर चला गया और सीढिय़ों पर लगी ग्रिल के बीच बनी जगह से नीचे गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।



More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं