अलीगढ़। जवां के बरौली में अपनी पत्नी को बुलाने आए युवक ने ससुराल में गाटर से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिला गौतम बुद्ध नगर के थाना जेवर के गांव नार निवासी लख्मीचंद उर्फ डिंपल पुत्र ओमप्रकाश 28वर्ष की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व बरौली निवासी स्वर्गीय महावीर सिंह की पुत्री पिंकी से हुई थी। पिंकी करीब 1 माह से अपने मायके में ही रह रही थी। जन्माष्टमी से दो-तीन दिन पूर्व उसका पति लखमी सिंह उसे बुलाने आया था। लेकिन पत्नी पिंकी अपनी ससुराल जाना नहीं चाहती थी। जिस पर दोनों पति-पत्नी में रोजाना कहासुनी होना बताया जाता है। शनिवार की रात को किसी समय लखमी ने घर के जीने के ऊपर रखे गाटर में पटार का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी रविवार की सुबह 5 बजे उस समय हुई जब लखमी की सास सरोज देवी सुबह शौच के लिए उठी व दामाद के शव को जीने में गाटर से झूलते देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग इक-ा हो गए एवं मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को नीचे उतरवाया एवं मामले की जानकारी की। इस दौरान फोन कर मृतक के परिवार वालों को भी बुला लिया गया। जिस पर मृतक के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग