कुशीनगर। शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो युवकों की नौरंगिया-घुघली मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम तेज रफतार पिकअप रौदते हुए फरार हो गयी, इस घटना में जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही दूसरे युवक की गम्भीर हालत में नेबुआ-नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोठीभार के सिसवा बाजार निवासी 20 वर्षीय सूरज पुत्र चौथी व थाना क्षेत्र नेबुआ-नौरंगिया के ग्राम सभा पिपरिया निवासी मौसेरे भाई रोहित को लेकर शनिवार शाम बाइक से शादी कार्ड को बाटने जा रहे थे कि नौरंगिया से घुघली मार्ग पर ग्राम सभा नौकाटोला बिशुनपुरा में तेज रफतार पिकअप ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौदते हुए फरार हो गया।

इस घटना में सिसवा निवासी सूरज नामक युवक का मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा युवक रोहित बुरी तरह घायल हो गया, घायल युवक रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ-नौरंगिया ले जाया गया जहां युवक की गम्भीर हालत देख डाँक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ओर आगे की कार्यवाही में लग गयी है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी