झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पंडोखर से झांसी के चिरगांव की ओर जा रही थी तभी रास्ते में अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाते समय चालक अचानक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा, इससे पहले चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण करता वह पलट गयी, जिस के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बचाव राहत कार्य करते हुए सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया, मरने वालों में 7 महिलायें और 4 बच्चे शामिल हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, जिन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग