झांसी। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के टपरिया मोहल्ला में बीती रात दरवाजे के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला और एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी के टपरिया मोहल्ला में बीती रात मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, गाली गलौज करने के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें शिवम और उसकी मां आशा घायल हो गई। जिन्हें परिजनों ने उपचार के अस्पताल ले गए।
सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि कल रात 8 बजे सूचना मिली थी कि हंसारी में टपरिया के पास दो पक्षों में मारपीट हुआ, दोनों पक्ष की मारपीट होने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को मेडिकल कराने के लिए भेजा, तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके आगे कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन