कासगंज। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सड़क पर चल रहे आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी, जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कासगंज मय पुलिस के मौके पर जा पहुंचे, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पति पत्नी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि कासगंज से चलकर एटा जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही कासगंज के माल गोदाम चौराहे पर पहुंची तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित बस सड़क पर चल रही आधा दर्जन सवारियों को कुछ चलती हुई एक दुकान में जा घुसी, हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया, हादसे में कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरतपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रमेश व उसकी पत्नी निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भारी पुलिस बल के मौके पर जा पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है, पुलिस ने मृतक दंपति के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन