लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल जोन सुरक्षा बटालियन की एक महिला कांस्टेबल की लखनऊ में हिट एंड रन मामले में मौत हो गई। उन्हें तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। प्राथमिकी दर्ज की गई , लेकिन चालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, हालांकि मृतक की बेटी ने लाल एसयूवी की पंजीकरण संख्या प्रदान की है।
घटना के वक्त 48 वर्षीय रामपति राठौर गोमती नगर में ड्यूटी पर थी। उनकी बेटी पुष्पा भी इसी यूनिट में कांस्टेबल है। राठौर को भगीदारी भवन रोड पर बिरसा मुंडा और नारायण गुरु की मूर्तियों के पास तैनात किया गया था, जब अंडरपास से आ रही तेज रफ्तार लाल एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुष्पा ने कहा, टक्कर इतनी तेज थी कि वह हवा में उछल गई। उनके सिर में चोटें आईं। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गोमती नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) के.के. तिवारी ने कहा कि अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही की वजह से मौत का मामला दर्ज किया गया है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी