बांदा मंडल कारागार में निरुद्ध बाहुबली विधायक व गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए उनके बेटे उमर अंसारी कारागार पहुंचे। नियमों के तहत मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले उमर ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गैंगेस्टर बृजेश सिंह को हर हाल में बचाने का प्रयास कर रही है। यह भी कहा कि उनके पिता की हत्या को लेकर साजिश रची जा रही है, वह जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे और साक्ष्यों के साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
गौरतलब हो कि बुधवार को उमर अंसारी समय से पिता मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने के लिए मंडल कारागार आए थे। लेकिन एक जेल अधिकारी ने उन्हें शासन से रोक होने का हवाला देते हुए वापस कर दिया था। शुक्रवार को उमर कारागार पहुुंचे और पिता से मुलाकात की। पिता से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले उमर अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उमर ने कहा कि उनके पिता मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि गैंगेस्टर बृजेश सिंह ने उनके पिता मुख्तार अंसारी पर हमला किया था, इस मामले में उनके पिता इंजर्ड गवाह भी हैं। कहा कि बृजेश को बचाने के लिए प्रदेश सरकार पूरा जोर लगाए हुए है। इसलिए उनके पिता की हत्या कराई जा सकती है। उमर ने कहा कि मुकदमे से संबंधित गवाहों को धमकाने और डारने का दौर जारी है। उमर ने कहा कि उनके पास सभी साक्ष्य मौजूद हैं, वह जल्द ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। यह भी कहा कि जरूरत पडऩे पर उच्चतम न्यायालय जाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की कारगुजारी का जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक