January 11, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

जाने एक्सप्रेस ट्रेन से 1 करोड़ 5 लाख 64 हजार रुपए नकद कैसे हुआ बरामद

 

         झांसी। आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने जबलपुर से दिल्ली जा रही महाकौशल एक्सप्रेस से 1 करोड़ 5 लाख 64 हजार रुपए की नकदी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पकडे गये शख्स का नाम विनय कुमार निवासी शंकर नगर बांदा बताया है और वह सर्राफा व्यापारी है, ट्रेन के कोच एस-1 में यात्रा कर रहा था। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवान यात्री को उतार कर आरपीएफ पोस्ट ले आये जहां दो बैगों में दो हजार और पांच पांच सौ के नोटों की गडडी बरामद हुई है।
    झांसी आरपीएफ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि महाकौशल ट्रेन के एस-1 कोच में एक व्यक्ति काफी पैसा लेकर यात्रा कर रहा है, झांसी स्टेशन पर ट्रेन आने पर चेक किया। जिसमें एक यात्री दो पिटटू बैग लिए नजर आया। टीम ने उसे बैग समेत उतारा और झांसी आरपीएफ पोस्ट ले गई। जहां बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 1 करोड़ 5 लाख 64 हजार रुपए की नकदी रखी हुई मिली है। नोटों के साथा पकडा गया व्यक्ति रकम के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका कि पैसा कहां से लेकर आ रहा था, आरपीएफ की टीम ने इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को पैसा सौंप दिया।

error: Content is protected !!