गोरखपुर। गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी, जरूरतमंदो के मसीहा व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस कि रक्षा व जागरूकता हेतु राजेन्द्र नगर पश्चिमी तुरहाबारी मोहल्ले में होनहार बच्चों को मास्क बांटकर व पहना कर समाज के लोगों को कोरोना जैसे ओमिक्रोन वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने का प्रयास किया।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितों कि संख्या में बढ़ोतरी को देखकर लोगों को सतर्क व जागरूक करने का एक साहसिक कदम बढ़ाया है, जिसके माध्यम से रोजाना विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर बिना मास्क लगाये बच्चों, जवान व बुजुर्गों को निःशुल्क मास्क वितरण करने का संकल्प लिया है।
कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों को मास्क पहनाते हुए कोरोना से बचाव के नियमों को भी बताये तथा कहे कि मास्क बांटने का उद्देश्य यही है कि सभी लोग जागरूक हो और अपने आस पास के लोगों को भी मास्क पहनने व दो गज कि दूरी बनाये रखने कि सीख दें. जनमानस के लघु प्रयास से ही पिछली बार कि भांति इस बार भी कोरोना जैसे ओमिक्रोन वायरस को जड़ से भगायेंगे।
कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि सबके प्रयास व स्वयं के सहयोग से ही सभी लोग मास्क लगायें, जहां तक मेरा मास्क बांटकर सहयोग का है पुरा प्रयास रहेगा कि सामर्थनुसार अधिकतम जरूरतमंद लोगों तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचा सकूं। स्वयं कि सुरक्षा से ही समाज के लोगों कि रक्षा किया जा सकता है, समाज के जिम्मेदार नागरिक अपना कर्तव्य समझकर ओमिक्रोन वायरस से बचाव हेतु चेतना जागृत करें व वसुधैव कुटुंबकम् का परिचय दे।


More Stories
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित