महराजगंज। निचलौल ब्लाक अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान ने अपने क्षेत्र में जर्जर तार को बदलने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया।
सद्दाम खान ने बताया कि हमारे वार्ड के पकड़ी भारत खण्ड ग्राम सभा मे प्राथमिक विद्यालय से लेकर गणेश की दुकान तक लगभग 85 से 95 मीटर तक बिजली के तार पूरी तरह से जर्जर हो चुके है जो आये दिन टूटकर सड़क पर या किसी के मकान पर गिरते है जिससे लोगो मे दहशत बना हुआ है, इस समस्या को लेकर हमने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया है, जिलाधिकारी ने आस्वासन देते हुए तुरन्त यसडीओ बिधुत विभाग को जाँच के लिए भेज दिया है।
इस दौरान मनीष कुमार मद्देशिया, जय गोविंद वर्मा, सन्नी मिश्रा,संजय शर्मा, अरसद अंसारी , रिक्कू खान, अजहर अंसारी, प्रदीप पाण्डेय, जितेन्द्र शर्मा, मुरारी, दीपक , सरुख,गोलू, निरंजन यादव, देवेंद्र यादव, शिब्बू खान आदि मौजूद रहे।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी