कानपुर । गुजैनी निवासी एक युवती ने छेडख़ानी और पीछा करने के साथ छींटाकसी करने पर शोहदे को बीच सड़क कॉलर पकड़ कर थप्पड़ों से पीटा। इसके बाद दोबारा पीछा नहीं करने की चेतावनी देते हुए चली गई। गोविंद नगर थानेदार ने कहा कि युवती ने थाने या चौकी में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। युवती से तहरीर लेकर शोहदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है।
पूरा मामला गुजैनी ए-ब्लॉक क्षेत्र का है। युवती गुजैनी में ही परिवार के साथ रहती है। जबकि आरोपी युवक भी उसके इलाके का ही है। युवती की मानें तो आरोपी शोहदा कई दिनों से घर से निकलने पर पीछा करता था। इतना ही नहीं मना करने के बाद रास्ते में रोक कर अपने प्यार का इजहार भी किया था। बार-बार रोकने के बाद भी शोहदा नहीं माना तो गुरुवार को युवती ने झल्लाकर खुद उसे रोक लिया और बीच सड़क थप्पड़ों से पीटा। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर अब पीछा किया तो एफआईआर दर्ज करके जेल भिजवा दूंगी। शोहदा किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि पीड़ित युवती अगर तहरीर देगी तो मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन