झांसी। गैंगस्टर एक्ट के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे चार शातिर बदमाशों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दबोचे गए बदमाशो में से सरताज उर्फ गुड्डे पर लगभग दो दर्जन मुकदमे शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैै। सभी बदमाशों को पुलिस ने मरघट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल 2016 में सुंदर ठाकुर की हत्या कर दी गई थी जिसमें 5 लोग हत्या के मामले में जेल गए हुए थे इन पांचों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त आसिफ जेल में था। सरताज उर्फ गुड्ढे, मोहम्मद आबिद, जीशान शेख और महमूब अली फरार चल रहे थे, सरताज के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी वह झांसी में रह रहा था इन चारों को प्रेम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पिछले 6 महीने से पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। इनके पकडे जाने से आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी