Shocking incident in Kushinagar, boat capsized in Narayani, 3 died due to drowning
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में आज सुबह 8 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुयी, नारायणी नदी की धारा में आज सुबह मजदूरों से भरी नाव पलट गयी, नाव में सवार 9 महिलाओं सहित कुल 10 में जहां 7 की जान बच गयी वही दो लड़कियों सहित एक महिला की डूबने से मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

बताया जाता है कि आज सुबह 8 बजे खड्डा थाना क्षेंत्र के ग्राम सालिकपुर स्थित नारायणी नदी उसपार गेहूं काटने जा रहें 9 महिलाओं सहित 10 मजदूरों से भरी छोटी नाव नदी में पलट गयी, 7 लोग तो किसी तरह अपनी जान जान बचाने में सफल रहे लेकिन दो लड़कियों सहित एक महिला पानी के बहाव में लापता हो गयी, घंटों मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, विधायक विवकेनंद पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी