Shocking incident in Kushinagar, boat capsized in Narayani, 3 died due to drowning
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में आज सुबह 8 बजे दिल दहला देने वाली घटना हुयी, नारायणी नदी की धारा में आज सुबह मजदूरों से भरी नाव पलट गयी, नाव में सवार 9 महिलाओं सहित कुल 10 में जहां 7 की जान बच गयी वही दो लड़कियों सहित एक महिला की डूबने से मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

बताया जाता है कि आज सुबह 8 बजे खड्डा थाना क्षेंत्र के ग्राम सालिकपुर स्थित नारायणी नदी उसपार गेहूं काटने जा रहें 9 महिलाओं सहित 10 मजदूरों से भरी छोटी नाव नदी में पलट गयी, 7 लोग तो किसी तरह अपनी जान जान बचाने में सफल रहे लेकिन दो लड़कियों सहित एक महिला पानी के बहाव में लापता हो गयी, घंटों मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, विधायक विवकेनंद पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी