गोरखपुर। इमाम हुसैन (अ.स.) का चेहलुम मनाया गया, आज के दिन सुबह ही इमामबाड़ो में रखे ताजीये नदी पर सेहरवाये जाते हैं, इसी क्रम में बसंतपुर स्थित इमामबाड़ा इकबाल हुसैन के मकान से ताजिया सर पर रख कर ले जा के नदी में सहरवाया गया, ठीक 8 बजे मरहूम मोहम्मद मेहंदी साहव के रेती के इमामबाड़े पर इमाम हुसैन के चेहलुम की मजलिस हुई वहां की मजलिस के बाद शेखपुर में इमामबाड़ा खादिम हुसैन पर मजलिस हुई जिसकी खिताबत मौलाना जनाब अबूजर साहब ने की और इमाम हुसैन का ताबूत उठाया गया तथा नौहा मातम हुआ।
दिन में 1 बजे मियां बाजार पूरब फाटक मरहूम हैदर रजा साहब के घर इमाम हुसैन के चेहलुम की मजलिस हुई और वहीं पर इमाम हुसैन का अलम व ताबूत उठाकर नौहा मातम हुआ बाद में बढ़ा दिया गया , विगत वर्षों में इमाम हुसैन का ताबूत और बहुत बड़ा मातमी जुलूस इसी स्थान से निकलता था जो पूरब फाटक से होकर कोतवाली, नखास ,रेती ,होते हुए निकट गीता प्रेस इमामबाड़ा रानी अशराफुन निशा में जाकर समाप्त होता था परंतु कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष यह जुलूस नहीं निकाला गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त प्रत्येक घरों में मजलिसो का आयोजन हुआ और इमाम हुसैन का फातिहा पढ़ा गया तथा चेहलुम मनाया गया यही नहीं औरतों ने भी बहुत ही खुलूस और श्रद्धा से इमाम हुसैन का मातम किया और नौहा आदि पढ़कर शोक मनाया।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग